फोटो– निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रोगी का परीक्षण करते डा0कुडियाल ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रख्यात न्यूरो सर्जन डा0महेश कुडियाल ने रोगियो का परीक्षण कर निशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान स़्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओ का उपचार किया गया।
यहाॅ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यूथ आइकाॅन क्रिएटिव फांउडेशन के संस्थापक/निदेशक शशि भूषण मैठाणी द्वारा क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत व नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार के सहयोग से आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे जाने माने न्यूरो सर्जन डा0 महेश कुडियाल ने न्यूरो से संबधित रोगियो का परीक्षण कर उन्है निशुल्क दवाईयों का वितरण कराया व उचित परामर्श दिया। तो स्त्री रोग विशेशज्ञ सुचिता प्रभाकर ने महिला रोगियो का परीक्षण किया तथा फिजीशियन डा0विमल नौटियाल ने सामान्य रोगियो की जाॅच की।
एक दिवसीय इस शिविर मे कुल 237रोगियो का पंजीकरण हुआ। तीनो चिकित्सको ने सभी रोगियो का परीक्षण कर उचित परामर्श व दवाइयाॅ दी। डा0 कुडियाल के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रो की विषम भौगोलिक परिस्थितियों व चिकित्सको के अभाव को देखते हुए दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रो मे समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन कर लोगो की चिकित्सकीय सहायता दिए जाने की आवश्यकता है। जिससे लेागो को गंभीर बीमारियों की जानकारी हासिल हो सके और समय पर उचित उपचार कर सके।
इससे पूर्व सीएचसी जोशीमठ पंहुचने पर क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व यूथ आइकाॅन क्रिएटिव फाउंडेश्ज्ञन के निदेशक शशि भूषण मैठाणी ने डा0महेश कुडियाल का स्वागत किया।