फोटो– उर्गम घाटी मे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग द्वारा उर्गम घाटी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। करीब 250लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाईयांे का वितरण किया गया।
टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी कैट प्लान के तहत नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क द्वारा उर्गम घाटी के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र ल्यारी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी जोशीमठ के चिकित्सक डा0विराज शाह,डा0 संजय गुप्ता तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम के चिकित्साधिकारी डा0एनएस कंडारी ने रोगियों का परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण किया। उर्गम घाटी के करीब 250लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ ली।
न्ंादा देवी राष्ट्रीय पार्क के उपवन संरक्षक किसन चंद्र के अनुसार विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गाॅवों मे विभाग द्वारा सामुदायिक विकास के अनेक कार्य किए जा रहे है। और समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि उर्गम के बाद अन्य प्रभावित गाॅवों मे भी मांग के अनुरूप स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाऐगा।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे ल्यारी-थैंणा की प्रधान नर्वदा देवी, वन क्षेत्राधिकारी धीरेश विष्ट,वन दरोगा करण ंिसह रावत व मुनेन्द्र भंडारी, वन रक्षक अनिल टौलिया व दिलबंर सिंह के अलावा फार्मासिस्ट बलबीर सिंह नेगी तथा उर्गम घाटी के विभिन्न ग्रामो के वन पंचायत सरपंच मौजूद थे।