हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
आसमानी आफत से नगर पंचायत थराली,चेपड़ो,सबगड़ा, कुलसारी सहित तमाम अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार की रात लोगों को झकझोर कर रख दिया हैं।रात भर हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से थराली के अलग अलग हिस्सों भारी नुकसान पहुंचा है।
थराली विकास खंड के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार देर शाम से हुई मूसलाधार बारिश एवं बादल फटने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ हैं।देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही बादल फटने की घटना के कारण थराली नगर पंचायत के कोटड़ीप, राड़ीबगड़,अपर बजार,कुलसारी,चेपडो,सगवाड़ा,समेत अन्य गांवों में काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बाजार क्षेत्रो में जहां दुकानों में मलबा घुस गया वही कई मकाने क्षतिग्रस्त हो गई। चेपडो में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई हैं। यहां पर एक बुजुर्ग गंगा दत्त जोशी लापता चल रहें हैं
सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं।नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान होने के साथ ही भारी संख्या टू व्हीलर ,थोर व्हीलर गाड़ियां मलबे में दब गये है। राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी के आवास के भीतर तक मलबा घुस गया ,नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान हुआ है। यहां पर भी कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गये हैं,भारी बारिश के कारण अब भी लोग दहशदजदा हैं। देवाल एवं थराली ब्लाक की लगभग सभी मोटर सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं । जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है।