रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली। रविवार को दोपहर तीन बजे बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण रवि की फसलों, सब्जियों की पौधों के साथ ही तमाम फलों के फूलों एवं पत्तो को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों में भारी निराश व्याप्त हो गई हैं।वही लंबे समय के बाद हुई झमाझम बारिश के चलते खरीफ की फसलों की बुवाई को लेकर किसानों ने राहत की सांस ली हैं।
दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और क्षेत्र के ऊंचाई वाले हिस्सों में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश एवं ओला गिरने शुरू हो गए। जिससे गेहूं,जौ,मसूर, सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों के पौधों को भारी नुकसान होने के समाचार मिल रहें हैं।वही घाटी के क्षेत्रों में भी हल्की ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई। लंबे समय के बाद हुई बारिश के कारण जंगलों में लगी आग पूरी तरह से बुझ गई हैं जिससे आम लोगों के साथ ही वन विभाग ने राहत की सांस ली हैं।