
फोटो–
01- बदरीनाथ धाम मे पाॅच फीट तक बर्फ जमी।
02 बदरीनाथ धाम मे बर्फबारी की वीडियो।
03- घाॅधरिया मे करीब तीन से चार फीट तक बर्फ जमी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ , हेमकुंड साहिब व औली मे जमकर हुआ हिमपात। बदरीनाथ मे पाॅच फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी। दोपहर बाद निचले इलाको मे भी बारीश व कडाके की ठंड।
ऊॅचाई वाले क्षेत्रो मे लगातार तीसरे दिन भी हिमपात के बाद पूरे सीमांत क्षेत्र मे शीतलहर है। निचले इलाको मे दोपहर तक मौसम कुछ साफ रहा लेकिन दोपहर बाद निचले इलाको मे वारीश के साथ ऊॅचाई वाले क्षेत्रो मे तेज हिमपात की खबरे है। नीती-माणा घाटियों के साथ ही उर्गम, सलूड डुंग्रा व थैंग-चिनाप वैली तथा फूलो की घाटी मे भी जमकर हिमपात हुआ है। बदरीनाथ , हेमकुंड साहिब मे पाॅच फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। जबकि घाॅघरिया मे करीब तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है। विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली की हसीन वादियाॅ भी बर्फ से लबालब हो गई है। स्कीइंग ढलानो ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है।
समाचार भेजे जाने तक बदरीनाथ हेमकुंड व औली मे हिमपात जारी था। ।












