रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी स्थित दुजियावाला गांव समेत आसपास के कई गांव में पानी की बड़ी समस्या है। रानीपोखरी जल संस्थान की नई और पुरानी पाइप लाइनों का पानी लोगों के घरों तक पहुंचे या ना पहुंचे मगर पानी का बिल जरुर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।
हर एक दो महीने बाद ही जल संस्थान के ट्यूवैल की मोटर खराब हो जाती हैं और यदि ट्यूवैल सही होता है, तो लाइट समस्या हो जाती है। जिसके चलते आसपास के सभी गांव के लोग तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाता है जिससे उन्हें काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार कर्मचारियों द्वारा पानी का टैंकर घर पहुंचने की हिदायत दी जाती हैए मगर टैंकर भी घरों तक नहीं पहुंच पाता है। आज से लगभग 15 वर्षो पूर्व भी दुजियावाला गांव के निवासी पीने का पानी कुएं से भरा करते थे उस दौरान भी पानी की किल्लत थी और आज के आधुनिक और विकसित समय में भी पीने के पानी को लेकर कई प्रकार की समस्याएं हैं।
उस समय भी जब कुआं से पानी सुख जाता था तो ग्रामीणों को पानी के लिए बड़कोट जाना पड़ता था। आज के समय में भी पीने के पानी को लेकर समस्याएं कुछ कम नहीं है। साल बीते सरकारी बीती परंतु समस्या ज्यों कि त्यों है, इस पूरे इलाके में एक भी अच्छा ट्यूवैल नहीं है, जो लोगों की पानी की समस्या को दूर कर सके। अगले एक दो महीनों में गर्मियां शुरू होने वाली है जिसमें तापमान आसमान छूने वाला है अगर अभी से सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए पानी के कोई इंतजाम नहीं किया गया तो पानी की किल्लत से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।