देहरादून। केदारनाथ के लिए वृहस्पतिवार से हेलीकाप्टर सेवाएं शुरु हो हो गई है। डीजीसीए के निरीक्षण के बाद पांच हेली सेवा प्रदाता कंपनियों को गुप्तकाशी और फाटा से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। अभी सिरसी से हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई है, किराया तय न हो पाने के कारण दोबारा टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण यूकाडा ने केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन को कंपनियों का चयन करने के बाद किराये की दरें तय कर दी थी। साथ ही यूकाडा ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए से हेलीपैड का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। डीजीसीए की पांच सदस्यीय टीम गत दिवस रुद्रप्रयाग पहुंची और टीम ने केदारनाथ क्षेत्र में उड़ान के मद्देनजर तय किए गए आठ हेलीपैड का निरीक्षण किया।
छह हेलीपैड का मंगलवार और दो हेलीपैड का बुधवार को निरीक्षण किया गया। डीजीसीए की टीम ने हेलीपैड को यात्री सुविधाओं, पार्किंग, सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं की कसौटी पर परखा। कुछ मामलों में जरूरी बदलाव के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद डीजीसीए की टीम ने अपनी रिपोर्ट भेज दी।
डीजीसीए की रिपोर्ट के बाद शासन ने केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी व फाटा से पांच हेली कंपनियों आर्यन, एरो, पवनहंस, यूटी व हिमालयन को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। बताया गया कि इन दोनों स्थानों से गुरुवार को केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ हो गई।
वहीं, केदारनाथ के लिए सिरसी से उड़ान शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। असल में सिरसी से किराये को लेकर हेली कंपनियों के मध्य सहमति नहीं बन पाई थी। इसी वजह से किराये की दर तय करने को फिर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।