करीब दो हजार श्रद्धालु इस मौके पर मौजूद रहे
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना महामारी के कारण 27 दिनों तक चली हेमकुण्ड साहिब.लोकपाल की यात्रा के बाद रविवार को कपाट शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए। कपाट बंद होने से पूर्व सुखमणि साहिब का पाठ, शबद/कीर्तन के उपरान्त हुक्मनामा हुआ और ठीक डेढ़ बजे पवित्र गुरुग्रन्थ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई तथा बैंड धुन के साथ सतखण्ड में सुशोभित किया गया।
इस मौके पर हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सेना की 418 इंजीनियर कंपनी के जवानों के अलावा विभिन्न प्रदेशों के करीब दो हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।
हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार कोविड के कारण यात्रा कम दिनों की ही थी, इसके बावजूद 27 दिनों में 11 हजार श्रद्धालु हेमकुण्ड साहिब पहुंचे।उन्होंने सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग व स्थानीय जनता का आभार जताया।
इधर हिंदुओं के पवित्र तीर्थ लक्ष्मण मन्दिर के कपाट भी विधि विधान के साथ बंद कर दिये गए। इस मौके पर पुजारी कुशल सिंह चौहान के अलावा भ्यूंडार व आसपास के गांवो के ग्रामीण मौजूद थे।












