गैरसैंण। गुरूवार को रा0 महाविद्यालय गैरसैंण उच्च शिक्षा में गुणवता उन्नयन एवं नवाचार विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संयुक्त निदेशक उच्चशिक्षा डाँ0 कुलदीप सिंह नेगी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ0 मधुकेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक डाँ0 कुलदीप सिंह नेगी ने उच्च शिक्षा में उन्नयन एवं नवाचार विषय पर कहा कि छात्रों को वर्तमान में ही समय का सद्पयोग करते हुए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए जिससे सफल भविष्य की बुनियाद मजबूत बन सके।
इस दौरान प्राचार्य डाँ0 मधुकेश गुप्ता द्वारा महाविद्यालय की वर्ष भर की आख्या प्रस्तुत करते हुए विभिन्न क्रिया कलापों जैसे एन एस एस, प्रतियोगात्मक परीक्षाएं, कैरियर काउंसलिंग, नशा मुक्ति कार्यक्रम, स्किल डेवलपमेंट, खेल.कूद, हिन्दी विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
संगोष्ठी में छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में रिक्त चल रहे पद समाजशास्त्र, जंतु विज्ञान, गणित तथा भौतिक विज्ञान में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग के साथ ही महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक होने से महिला प्राध्याकों की विशेष मांग संयुक्त सचिव के सामने रखी।
इस दौरान संगोष्ठी में नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, डाँ0रामचंद्र सिंह नेगी, डाँ0 सुबोध कुमार, डाँ0 विनय कुमार श्रीवास्तव, हरीश चंद्र, ललित बिष्ट, अक्षय गुरूरानी, डाँ0 दीपक, हुकुम सिंह बिष्ट, योगेंद्र सिंह राणा, भरत सिंह फनियाल, विजय भंडारी, मनीष चंद्र, शिवराज शाह आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सतीश कोहली द्वारा किया गया।