
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बॉलीवुड के सुपरस्टार व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को विशेष चार्टरड विमान से पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट। बिग बी सुबह करीब 10.00 बजे मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वह से नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा के लिए रवाना हुए।
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकलते ही अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा कलाकार व बॉलीवुड के महानायक के साथ सेल्फी लेने को लोग घंटों तक एयरपोर्ट के बाहर बेसब्री से इंतजार करते रहे।
लेकिन बिग बी की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी प्रशंसक उनके नजदीक तक नहीं जा पाया। भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ को टर्मिनल से बाहर लाया गया। अमिताभ के साथ सेल्फी ना खिंचवा पाने के कारण प्रशंसकों में नाराजगी तो रही परंतु उनकी एक झलक मात्र से ही लोगों में प्रसन्नता और खुशी देखी गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन के साथ काफी सामान भी टर्मिनल से बाहर लाया गया। बताया जा रहा है कि अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं। अमिताभ बच्चन ने एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की।












