हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिंडर घाटी में भी होली का खुमार पूरी तरह से छाया हुआ हैं। जहां पूरे दिन होलिया रे पूरे दिन सड़कों पर होलिया गाते रहे वहीं घर-घर, मुहल्ले-मुहल्ले में जा कर होली की बधाई देते रहे। विकास खंड देवाल के शिव मंदिर में चीर का पूजन किया गया।
गुरूवार को पिंडर घाटी में होली पूरे शबाब पर रही सभी गांवों में होली के गीतों के साथ ही अबीर-गुलाल एवं रंग एक दूसरे पर लगाने के साथ ही उड़ाते रहे।इस दौरान मौसम भी लगातार करवट बदलता दोपहर करीब दो बजे अचानक बारिश होने से हो होलिया रे जमकर भींगे भी। विकासखंड मुख्यालय देवाल के शिव मंदिर में कैल, सेलखोला, हाट कल्याणी, अठू गांव की होलिया पहुंची। जहां पर शिव चतुर्दशी के मौके पर चीर का पूजन कर होलियारों ने होली …पशुपतिनाथ नगर में पालीनगर में…,रंग बरसे भोले शंकर खेले कैलाश मे होली…,मोहन की नगरी में कोई गावत…,छोटी गाय बड़ी बछीया…,सहित तमाम होलिया गा कर माहौल को रंगीन बना डाला। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव की मुर्तियों पर अबीर गुलाल चढ़ा कर पुजा अर्चना की, पंडित शालिक राम मिश्र ने बताया है। शास्त्रानुसार 15 मार्च शनिवार होली छलोरी प्राप्तकाल 8 बजे से होगी ।
इस मौके पर आत्मा राम, ललिता प्रसाद, मोहना नंद, दिनेश मिश्रा, भैरव दत्त, केडी मिश्रा, नवीन मिश्रा, नदाबल्लभ, पीताम्बर दत्त, विपिन चन्द्र मिश्रा, भुवन मिश्रा, राकेश, प्रकाश चन्द्र, विनोद, हंशा मिश्रा, हरिनंदन,उमेश चन्द्र ,सचिन आदि ने होली के गीत गाए।