उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा में प्रभावित हुए परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है I इस त्रासदी में घायल हुए नागरिकों व उनके प्रियजनों की यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है I महासंघ अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत एवं महामंत्री प्रशांत मेहता ने कहा है कि इस दुःख व असहनीय घड़ी में उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है ।