गैरसैंण। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम गैरसैँण के परिसर में आश्रम के संस्थापक स्वामी मनमंथन की तीसवीं पुण्य तिथि समारोह सादगी के साथ मनायी गयी । समारोह में संस्था के स्वयं सेवकों ने स्वामी मनमंथन के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर पूण्य आत्मा को भाव भीनी श्रृद्घांजलि आर्पित की ।
इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी मनमंथन के विचारों का अनुशरण कर समाज की सेवा में समर्पित होने पर बल दिया साथ ही आसन्न लोक सभा चुनावों के मध्यनजर लोकतंत्र में मतदान का महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागृत करने का आह्वान किया। और गढवाल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उनके द्वारा किये गये संघर्षों को गढवाल के जनमानस द्वारा सदा सदा के लिए याद किया जायेगा।
इस दौरान राजेंद्र सिंह रावत, अमित चमोली, त्रिलोक सिंह नेगी, विनोद डंगवाल, अरबिन्द पुरोहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।