गैरसैंण। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गैरसैंण में कांग्रेसियों ने गलवान घटी, लद्दाख में शहीद भारतीय सेना के जवानों को श्रृद्धांजलि दी। रामलीला मैदान में दो मिनट का मौन रख कर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने स्पीक अप फोर अवर जवान्स कार्यक्रम के तहत सरकार से सवाल पूछे कि हमारे 20 जवान शहीद हो गये। चीन हमारे क्षेत्र में कैसे घुसा और उसने हमारी जमीन पर कब्जा कैसे किया। चीनी सैनिकों का सामना करने के लिए हमारे सैनिकों को निहत्था क्यों भेजा गया। इस मौके पर सभासद सरोज शाह, जगदीश ढौंडियाल, पूरन सिंह नेगी, सभासद राजेंद्र रावत, विपुल गौड़, सूरज कुमार, देवेंद्र बिष्ट, सिब्बू, हरिवंश, प्रवीण ढौंडियाल, अजय मनूड़ी आदि मौजूद रहे।