थराली से हरेंद्र बिष्ट।
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार, देवभूमि मीडिया के संपादक एवं पिंडर घाटी के मूल निवासी राजेन्द्र जोशी के असमय निधन पर प्रेस क्लब थराली, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के साथ ही स्थानीय पत्रकार संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
यहां आयोजित एक शोक सभा में क्षेत्र के पत्रकारों ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी के असमय निधन से राज्य के साथ ही पिंडर घाटी के पत्रकार जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची हैं। इस मौके पर र्स्वगीय जोशी के द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को दुरूख सहने की हिम्मत देने की प्रार्थना की।इस मौके पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली, प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष विनोद चंदोला, स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तहसील अध्यक्ष मोहन गिरी, हरेंद्र बिष्ट, रमेश थपलियाल, गिरीश चंदोला, रमेश जोशी, केशर नेगी, जयवीर मनराल, राकेश सती, संजय कंडारी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की। उल्लेखनीय हैं कि पत्रकार जोशी थराली विधानसभा क्षेत्र के कुलसारी के पास स्थित बजवाड़ गांव के मूल निवासी थे।