रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रविवार 31 अक्टूबर की शाम डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अठुरवाला गांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम चौपाल की चर्चा
अयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की।
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है और चुनाव की तैयारी में जोरो शोरो से जुट चुके है। इसी चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा डोईवाला के शाहिद सैनिकों के परिजनोंए स्वयं सहेता समूह को महिलाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का पूर्व सीएम द्वारा सम्मान किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों एवं महिला समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा अपनी अपनी समस्याएं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बताई गई, जिस पर उन्होंने बोला कि कांग्रेस सरकार बनते ही आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बताया कि इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर शहीदों के परिजनों एवं बहनों का सम्मान कर कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जितनी महंगाई बड़ाई है वैसी महंगाई आज तक कभी नही बड़ी है जिसके चलते हर आम आदमी परेशान है और हर घर मे लोग बेरोजगार बैठे है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री सुखवीर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, कार्यक्रम आयोजक करतार सिंह नेगी, मोहित उनियाल, राहुल सैनी, संगीता तोमर, हेमा पुरोहित समेत अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।