रिपोर्ट.सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली विकास खण्ड की बांगर विकास समिति जखोली मे बधानी-छेनागढ़ मोटरमार्ग निर्माण हेतु वनभूमि स्वीकृति और मयाली-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की माँग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल, कमल सिंह मेगवाल, मोहन लाल पिछले पांच दिनों से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर डटे हैं।
वही आज क्रमिक अनशन पर सम्पूर्णानन्द सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पँवार, राजेंद्र पँवार, रणवीर मेगवाल, सजय सेमवाल, कैलाश बैरवाण, गिरीश बैरवाण, सुरेंद्र नेगी, कपूर सिंह रावत, भरत सिह पँवार बैठे। आंदोलनकारियों के समर्थन में कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।
धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों व क्षेत्र के लोगों ने सरकार पर नाराजगी जताते हुई जमकर नारेबाजी की और कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हमारी जनहित की मांग को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं, जब तक कार्य शुरू नहीं होता तब तक आन्दोलन समाप्त नहीं होगा, आश्वासनों से हम नहीं मानेंगे।
भूख हड़ताल पर बैठे चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण कार्य जेसीबी द्वारा शुरू नही किया जाता एंव वनभूमि की स्वीकृति नहीं मिल जाती हैएतब तक भूख हड़ताल जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। अब जनता ने आर.पार की लड़ाई लड़ने का मन बना दिया है।
वही आज कॉग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट के नेतृत्व मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीरेंद्र बुटोला, जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, जिलामहामंत्री शैलेन्द्र गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष जखोली सुरेंद्र सकलानी, रमेश राणा, कुँवर सजवाण, प्रकाश रावत आदि ने धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारीयो को जन माँगो पर अपना समर्थन दिया। कहा कि शासन.प्रशासन जल्द इस पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए जनता की आवाज सुनें और शीघ्र माँगों पर उचित कार्यवाही करें।












