कमल बिष्ट। रिखणीखाल। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला द्वारा लैंसडाउन विधानसभा के विकासखंड रिखणीखाल की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में ज्योति रौतेला द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सर्टिफिकेट एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ज्योति रौतेला द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एकीकृत बाल विकास योजना दोनों ही योजना कांग्रेस शासनकाल में लागू की गई थी और कांग्रेस पार्टी ही भारत और उत्तराखंड का भविष्य है।
इस मौके पर विकासखंड रिखणीखाल के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद रावत, पूर्व अध्यक्ष दीनबंधु बलोधी, जिला पंचायत सदस्य विनय नेगी, जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी, लैंसडाउन विधानसभा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस आशु जोशी, सुधा देवरानी आशा, सरिता नेगी आशा, सतेश्वरी देवी आ०वा०का०, मालती देवी आ०वा०का०, पूनम देवी आंगनबाडी, हेमा देवी आंगनबाडी,भागीरथी देवी मिनी आंगनबाडी, बिमलेशरी देवी मिनी आंगनबाड़ी आदि उपस्थिति रही।










