

देहरादून। शासन ने 13 आईएएस, एक आईआरएस, छह पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का तबादला/विभागों में फेरबदल किया है।
कार्मिक विभाग द्वारा देर रात को जारी की गई सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंदवर्द्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव वीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सचिन कुर्वे से सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बृजेश कुमार संत को उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिक जानकारी के लिए सूची देखें-












