उरगम घाटी। लक्ष्मण सिंह नेगी
हेंलग एकजुटता मंच के आव्हान पर कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव 1 सितंबर 2022 को रखा गया है। आंदोलन कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर में नैनीताल की ओर चल पड़े हैं। और नैनीताल में जोरदार तैयारी चल रही है। आज आंदोलनकारियों ने जल जंगल और जमीन की लड़ाई को लेकर बैनर और पोस्टर तैयार कर दिए हैं।
15 जुलाई 2022 को हेंलग में घसियांरी मंदोदरी देवी के साथ टीएचडीसी कंपनी के द्वारा उनके चारागाह वाली जगह पर जबरदस्ती मक डालने का काम किया जा रहा था। पांच महिलाएं घास लेकर के वापस लौट रही थी। जब मंदोदरी देवी ने देखा कि उनके घास के जंगल में मक डाला जा रहा है, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। उस दिन उसको मालूम नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। प्रशासन और टीएचडीसी की मिलीभगत के कारण यहां पर तहसील प्रशासन जोशीमठ सीआईएफ के कर्मचारी अधिकारी पुलिस प्रशासन के लोग यहां मौजूद थे और मंदोदरी देवी का बेरहमी से बोझ छीनने लगे और उस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई पूरे उत्तराखंड के आंदोलनकारी लोक एक मंच पर आकर संघर्ष करने लगे मंदोदरी देवी को 6 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखा गया उसके साथ उसकी देवरानी लीला देवी 2 साल की बच्ची को भी दीया पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा।
हेलंग में हुए महिला अपमान के विरोध में हेलंग एक जुटता मंच व भू कानून संयुक्त मोर्चा द्वारा कल गढ़वाल कमिश्नर को आरोप पत्र प्रेषित किया जाएगा।
चमोली जिले की हेलंग गाँव में अपने जंगल में घास काट कर ला रही महिलाओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार वहां के पुलिस प्रशासन द्वारा किए गया और नहीं उनके आरोपियों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिससे उत्तराखंड की जनता आक्रोशित व निराश है। जिसके चलते कल हेलंग एक जुटता मंच द्वारा कुमाऊँ कमिश्नरी का घेराव किया जायेगा।वहीं देहरादून में 11.30 बजे गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जुलूस व प्रदर्शन के साथ गढ़वाल कमिश्नर को जनता का आरोप पत्र प्रेषित किया जायेगा।
भू कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा, हेलंग एक जुडता मंच