रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नबी हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मस्जिद मैनेजिंग कमेटी द्वारा तेलीवाला जामा मस्जिद से जलूस निकालकर अपनी खुशी व्यक्त की और और पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया।
मौलाना मुस्तफ़िज़ नईमी ने बताया कि आज का दिन इंसानियत के लिए बहुत अहम है। आज के दिन ही नबी मोहम्मद का जन्म हुआ था और हमारे नबी मोहम्मद ने अमन और शांति का संदेश दिया था। उनका कहना था कि सबको सबके साथ अच्छे से रहना चाहिएए किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहिए। सबको साथ मिलकर रहना चाहिए और किसी को बुरा भला नहीं कहना चाहिए। उनका सबसे बड़े उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना था। उन्होंने दुनिया में सबसे पहले शिक्षा को आम किया मुसलमानों को शिक्षा की तालीम दी है।
उन्होंने बताया कि यह जलूस जामा मस्जिद तेलीवाला से शुरू हुए था और मिल गेट होते हुए फिर कुड़कावाला से गुजरते हुए दोबारा तेलीवाला जामा मस्जिद पर जाके खत्म हो जाता है। वहां पर पहुंचने के बाद यह जुलूस एक कार्यक्रम का रूप ले लेगा जहां प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।
इस अवसर पर पीरे तरीकत रिजवान मियां साहब, मौलाना इमदाद हुसैन साहब, मौलाना नूर हसन साहब, मौलाना मुस्तफीज नईमी साहब, मुफ्ती इकरार नईमी साहब, कारी अशरफुल कादरी साहब, मोहम्मद इकराम, अब्दुल कादिर सभासद रईस अहमद आदि उपस्थित थे।