पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली में अब प्रधानाचार्य होंगे आईजी स्तर के अफसर
फोटो- निर्वतमान प्रधानाचार्य श्री चाौहान को स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते आईजी श्री शर्मा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के पहले इंस्पेक्टर जनरल शशिभूषण शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्रधानाचार्य/डीआईजी गंभीर सिंह चाौहान व अन्य अधिकारियों ने नव नियुक्त आईजी का संस्थान में स्वागत किया।
पर्वतारोहण एंव स्कींग संस्थान आईटीबीपी औली में प्रधानाचार्य पद पर अब आईजी स्तर के अधिकारी आसीन रहेंगे। आईटीबीपी द्वारा औली के लिए आईजी पद स्वीकृत किए जाने के बाद आईजी शशिभूषण शर्मा ने औली पहंुचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे आईटीबीपी के आधार प्रशिक्षण केन्द्र भानू मे महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
प्रशासनिक एंव प्रशिक्षण के अनुभवी श्री शर्मा का औली पंहुचने पर डीआईजी गंभीर ंिसहं चाौहान व पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली मे तैनात अन्य अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने उनका स्वागत किया। इनसे पूर्व पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान की कमान डीआईजी स्तर के अधिकारी के पास रही। निर्वतमान डीआईजी गंभीर सिंह चैाहान ने चार वर्षो तक प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए अनको महत्वपर्ण कार्याे का पूरा किया। उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय राफ्टिंग,स्कीइंग, पर्वतारोहण एंव माउन्टेन बाइकिंग आदि स्पर्धाओं मे विभिन्न स्तर पर आईटीबीपी की टीमों को अनेको पदको से नवाजा गया। श्री चैहान को स्थानान्तरण आईटीबीपी के केंन्द्रीय सीमांन्त मुख्यालय भोपाल हुआ है।
पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त आईजी श्री शर्मा ने निर्वतमान प्रधानाचार्य/डीआईजी गंभीर ंिसंह चैाहान को स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते हुए कहा कि श्री चैहान नई तैनाती स्थल पर भी इसी प्रकार उत्कृष्ठ कार्यो को करते हुए बल का नाम रोशन करेगे। विदाई समारोह मे संस्थान के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।












