महिलाओं में भी है रोष व्याप्तः प्रदीप थपलियाल, ब्लाक प्रमुख
सत्यपाल नेगी.रामरतन पवांर/रुद्रप्रयाग
जखोली। उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए रुद्रप्रयाग जनपद से महिलाओं के आवेदन करने के बावजूद भी किसी भी महिला अभ्यर्थी का नाम चयन सूची में शामिल न होने पर हैरानी जताई है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने रुद्रप्रयाग से तीलू रौतेला पुरस्कार के लिए किसी भी महिला का चयन न होने पर इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
शुक्रवार को वर्ष 2020.21 के पुरस्कारों के लिए चयनित महिलाओं के नामों की घोषणा कर दी गई हैएलेकिन चयन सूची में रुद्रप्रयाग से किसी भी महिला का नाम न होने से आवेदन करने वाली महिलाओं में रोष व्याप्त है। समाचार पत्र में रुद्रप्रयाग जनपद से किसी भी महिला द्वारा आवेदन न किये जाने की बात को लेकर आवेदक महिलाओं ने हैरानी जताते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से उन्होंने अपने अपने आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करवा दिये थेएकिंतु आवेदन जमा करते समय विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें प्राप्ति रसीद देने से इंकार कर दिया गया था।
आवेदन करने वाली महिलाओं में राजेश्वरी देवी का कहना है कि उन्होंने अपना आवेदन फार्म दो प्रतियों में निर्धारित तिथि से पूर्व बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर दिया था किंतु उन्हें इसकी प्राप्ति रसीद विभाग द्वारा नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि चयन होने या न होने से उनका कोई मतलब नहीं है परंतु आवेदन पत्र जमा न किये जाने की बात से वे आहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगी।
उधर रुद्रप्रयाग जनपद से आवेदन करने के बाद भी तीलू रौतेला पुरस्कार 2020.21 की चयन सूची में रुद्रप्रयाग से किसी भी महिला का नाम न होने पर जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता व सरकार के मंत्री एक ओर जहां अपने सगे संबंधियों ओर अपने परिवार के सदस्यों को तीलू रौतेला पुरस्कार दिला रहे हैं वहीं जनपद रुद्रप्रयाग से आवेदन पत्र जमा होने के बावजूद भी किसी भी महिला का चयन न किया जाना निजी स्वार्थ को उजागर करता है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।











