पौड़ी। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना, पौड़ी प्रभाग, पौड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरोड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्तपोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत आईफैड सुपर विजन मिशन निरीक्षण आई0एल0एस0पी0 कलीगाड़ यूनिट के बिडोली गाड़ सूक्ष्म जलागम के विभिन्न स्थलों पर परियोजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व आजीविका संघ मरोड़ा में बिडोल्स्यूँ 12 राजस्व ग्रामों में बने उत्पादक समूह व निर्बल वर्ग समूह तथा आई0एल0एस0पी0 प्रभाग पौड़ी के अन्तर्गत 8 आजीविका संघों के बी0डी0ओ0 सदस्यों व इच्छुक किसानों ने भाग लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय निरीक्षण टीम के द्वारा बिडोलीगाड़ सूक्ष्म जलागम का भौगोलिक निरीक्षण व ग्राम पंचायत उल्ली में अखरोट उद्यान स्थापना, नीबू वर्गीय उद्यान स्थापना व ग्राम पंचायत मरोड़ा में अनार उद्यान स्थापना तथा भूमि संरक्षण कार्यों पुलिया, पाॅली हाउस, हार्वेस्टिंग टैंक, कम्पोस्ट पिट, सिंचाई टैंक, औषधीय वृक्षारोपण व समस्त परियोजना के कार्यों का सत्यापन किया। आईफैड टीम के सदस्यों द्वारा कार्यों को उच्च्स्तरीय पाया व सम्पादित कार्यों की सराहना की व घाना देश से आये टीम सदस्य श्री लारबी थियोफिलिस द्वारा महिलाओं के कृषि कार्यों व परियोजना में बढ़ चड़कर भागीदारी को उत्साहजनक बताया। टीम लीडर श्री श्रीनिवासन द्वारा स्थापित, आजीविका संघों के व्यापार बढ़ाने हेतु योजना तत्काल तैयार कर लागू करने हेतु सुझाव दिया गया व खुशी जाहिर की कि उत्पादक समूह अपना उत्पाद आजीविका संघ के माध्यम से विपणन कर रहे हैं।
जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय निरीक्षण टीम के टीम लीड़र श्री एन0 श्रीनिवासन, श्री लारबी थियोफिलिस, श्री पी0 दूबे एवं आई0एल0एस0पी0 पौड़ी प्रभाग, पौड़ी से श्री रविकान्त मिश्र, डी0पी0डी0, पौड़ी, एस0डी0ओ0 श्री एल0पी0 टम्टा व श्री भूपेन्द्र सिंह नेगी, व श्री चण्डीपाल सिंह बिष्ट, यूनिट अधिकारी, तकनीकी संस्था वरदान के श्री अवनीश पाण्डे व स्टाफ एवं आई0एल0एस0पी0 प्रभाग, पौड़ी के समस्त परियोजना स्टाफ एवं श्री प्रद्युम्न सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान मरोड़ा, निसणी, श्रीमती पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान पटोटी, बिडोली, मौल्यार आजीविका संघ के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह व परियोजना से जुड़े समस्त अध्यक्ष व कृषकों ने भाग लिया।