फोटो—
01- चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर बदरीनाथ मे आंन्दोलन हुआ तेज
02- क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा।

प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर आंन्दोलन तेज। बदरीनाथ मे जबरन मंन्दिर परिसर मे जाते हुए जुलूस को पूुलिस ने वैरेकेटिंग लगाकर रोका।
देशभर के अन्य धार्मिक स्थल श्रद्धालुूओ के लिए खुले है, लेकिन देवभूमि उत्तराखंण्ड के चारो धामों की यात्रा अभी तक भी शुरू नही हो सकी। यात्रा शुरू ना होने के कारण न केवल धामों मे निवासरत लागो का ब्यवसाय चैपट हुआ है ब्लकि यात्रा मार्ग से जुडे हजारों ब्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। चारों धामो मे यात्रा शुरू कराने को लेकर लगातार आंन्दोलन चल रहे है। विपक्ष भी सदन से लेकर सडक तक यात्रा शुरू कराने को लेकर हंगामा काट रहा है। लेकिन सरकार कोर्ट का हवाला देकर इतिश्री कर ले रही है।
देवभूमि उत्तराखंण्ड के चारो धामो के कपाट करीब चार माह पूर्व खुल चुके थे, लेकिन उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने चारधामेां की यात्रा पर रोक लगाई है, लेकिन सरकार कोर्ट द्वारा मांगी जा रही जानकारी व कोविड प्रोटोकाल के तहत की जाने वाली ब्यवस्थाओ की स्पष्ट जानकारी आखिर कोर्ट के सामने क्यों नही रख पा रही है! हर बार तारीखे बदल रही है, और लोगो के सब्र का बाॅध टूटता जा रहा है।
भू-वैकुण्ठ धाम श्री बदरीनाथ मे विगत आठ दिनो से क्रमिक अनशन के साथ ही धरना/प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को धाम के तीथुपुरोतिो, पंडा समाज, हकहकूकधारी समाज के साथ माणा, हनुमान चटटी, लामबगड, व बामणी के ग्रामाणों ने बदरीनाथ धाम मे जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यात्रा शुरू कराने की मंाग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान लोगो ने बदरीनाथ मंन्दिर परिसर मे जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने साकेत तिराहे पर बैरेकेटिंग लगाकर रोक दिया, इस दौरान स्थानीय निवासियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
यात्रा शुरू कराने की मांग को लेकर आंन्देालनरत बदरीनाथ धाम निवासियों का कहना है कि देशभर के सभी धार्मिक स्थलों मे बैखौफ यात्राएं चल रही है, श्रावण के पवित्र मास मे शिवालयों मे श्रद्धालुओ का ताॅता लगा रहा, यही नही उत्तराखंण्ड के सभी पर्यटन स्थल भी खुले है जहाॅ देश-विदेश के पर्यटक पंहुच रहे है, लेकिन चारों धामो के होने के कारण देवभूमि उत्तराखण्ड कहे जाने वाले राज्य के इन चारधामों की यात्रा पर रोक लगाई गई है, जो कदापि उचित नही है।
बदरीनाथ धाम मे जुलूस/प्रदर्शन करने वालो मे नगर पंचायत बदरीनाथ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहत्ता व राजेश मेहत्ता, माणा के प्रधान पीताम्बर मोलफा, हनुमान चटटी के प्रधान जीत सिंह परमार, के अलावा सोमेश पंवार, जगजीत मेहत्ता, मनदीप भंण्डारी, धीरज मेहत्ता, सागर डाडी, ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित संगठन के अध्यक्ष उमेश सती, डिमरी पंचायत के कार्यकारी अध्यख विनोद डिमरी, पंडा समाज के काशी पालीवाल, जसबीर मेहत्ता, कुन्दन टकोला, देव सिंह परमार, संगीती मेहत्ता, बसंन्ती मोलफा, माहेश्वरी परमार, धर्मेन्द्र नेगी, रमेश नेगी, सहित अनेक लोग शामिल थे। इधर यात्रा शुरू कराने की मांग को लेकर आठवें दिन विजय रावत, धर्मेन्द्र नेगी, जीत सिंह परमार, गोविन्द रावत, व रमेश नेगी क्रमिक अनशन पर बैठे।











