रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड जखोली में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सकलनी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधी जी द्वारा किए गए भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों को तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा भारत की उन्नति के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा गांधी जी केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व के लिए प्रेरणा है उनके सिद्धांत उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं गोष्ठी में रमेश पवार, हरीश काला, सुरेंद्र काला, त्रिलोक सिंह रौतेला, चंद्र मोहन थपलियाल, महावीर थपलियाल, देवेश्वरी सकलानी, द्वारिका कोठारी, सौकार सिंह पवार, विवेक सकलानी, महावीर पवार, धर्मपाल रावत आदि वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
उसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने आज अंकिता हत्याकांड के विरोध में बंद को अपना समर्थन दिया व अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की साथ ही अंकिता की निर्मम हत्या पर 2 मिनट का मौन भी रखा ।