रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
9रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित रूद्राक्ष वेडिंग प्वॉइंट मे तीन महान विभूतियों पर्यावरणविद जिम कार्बेट,युवा क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन, एंव हिंदी के पहले डीलिट डॉ पीतांबर दत्त बडत्वाल की स्मृति समाहरोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी,कार्यक्रम की अध्यक्ष उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने सयुंक्त रूप से महान विभूतियों के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूषांजलि अर्पित की.
इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग एंव सरस्वती विद्या मन्दिर बेलणी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीतो की प्रस्तुति दीं गईं साथ ही रुद्रा मांगल समिति द्वारा मांगल गीतों की सुंदरता प्रस्तुति भी दीं गईं.
मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कलश लोक संस्कृति ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष रुद्रप्रयाग मे इन महान पुरुषो की याद मे यह कार्यक्रम किया जाता है जो कि बहुत ही सराहनीय प्रयास है उन्होंने पर्यावरणविद जिम कार्बेट,क्रांति कारी श्रीदेव सुमन और हिंदी साहित्य के पहले डीलिट डॉ पीतांबर दत्त बडत्वाल द्वारा किये गये अदभूत कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेने की अपील की.
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा कि कलश संस्था द्बारा जिम कार्बेट एंव श्रीदेव सुमन स्मृति समाहरोह मे गरीब मेघावी बच्चो को सम्मानित किया गया जो कि बहुत ही सुंदर कार्य है इससे गरीब परिवारों के बच्चो का आत्म सम्मान बढ़ेगा.
वहीं कलश संस्था के संस्थापक एंव कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश सेमवाल ने कहा कि संस्था के द्वारा हर साल जिम कार्बेट,श्रीदेव सुमन के साथ इस वर्ष हिंदी के पहले डीलिट डॉ पीतांबर दत्त बडत्वाल को भी कार्यक्रम के माध्यम से याद करने का मौका मिला है साथ ही जिले के सबसे गरीब परिवारों के मेघावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया है.संस्था का हमेशा प्रयास रहता है कि हर क्षेत्र मे उन छुपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाकर प्रोत्साहित किया जाये जिन्हे लोग जान नहीं पाते.
इस अवसर पर कलश संस्था द्वारा जिले के इण्टर व हाई स्कूल मे गरीब परिवारों के 11 मेघावी छात्र-छात्राओं को पण्डित वासवानन्द मैखुरी स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के संयोजक चन्द्र शेखर पुरोहित एंव ओमप्रकाश सेमवाल ने सभी अतिथियों व छात्र छात्राओं का
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी,महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी,राइका मयकोटी के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सेमवाल,डॉ मनीष मैखुरी,मयंक रतूड़ी, भगवान सिंह नेगी,नेहरू युवा अधिकारी राहुल डबराल,संतोष बड़वाल,व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट,जसपाल भारती,जगदम्बा चमोला,अनूप शुक्ला,शशि प्रसाद पुरोहित,विनोद नौटियाल,सौरभ नैथानी,जोत सिंह बिष्ट,चन्द्र मोहन सेमवाल,सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग,महिलाए सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे.