रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
पौड़ी गढ़वाल। नागदेव रेंज पौड़ी के अंतर्गत भट्टी गांव में एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना दिया। जिसके पश्चात् स्थानीय ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।
क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी महिला को गुलदार शिकार बना चुका है। डीएफओ पौड़ी ने मौके पर पिंजरा लगाने के साथ फोटो भेजने के लिए निर्देश दिए, जानकारी के मुताबिक भट्टी गांव की एक महिला को गुलदार ने गत दिनों पहले हमला कर अपना निवाला बना दिया था, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय का महौल बना हुआ है। ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
नागदेव रेंज पौड़ी वन क्षेत्राधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। उस पर लगातार नजर रखने के लिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं तथा घटना क्षेत्र में शिकारी दल भी तैनात किए गया है। जिससे गांववासी असुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने बताया कि बाघ को मैंनइटर घोषित कर दिया गया है। लगातार गुलदार पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी अनहोनी घटना होने से बचा जा सके तथा स्थानीय जनता को गुलदार से सजग रहने को कहा गया है।
रेंज आफीसर ने जनता से सहयोग करने की अपील की है तथा उन्होंने ग्रामीण लोगों को घर से बाहर सामूहिक तौर पर जाने को कहा है, जिससे नरभक्षी गुलदार हमला न कर सके।