फोटो-
01- परेड मैदान मे आयोजित हुई हथियारों की प्रदर्शनी ।
02- शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
स्वतंत्रता की 75वें वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के कार्यक्रमों के शुभारंभ अवसर पर भारतीय सेना द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगाॅठ को मनाए जाने के तहत वर्षभर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा। इसी श्रृंखला मे बृहस्पतिवार को नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिग्रेड ग्रुप द्वारा भी सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों की शुरूवात सेना की गढवाल स्काउटस बटालियन के शहीद स्मारकर पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ हुई। यहाॅ ब्रिगेड के डिप्टी ब्रिगेड कमांडर कर्नल प्रदीप बेहरा, गढवाल स्काउटस के प्रभारी कमाडिंग आफीसर कर्नल गुरूविन्दर सिंह सेठी व गढवाल स्काउटस के सूबेदार मेजर यूएस रावत ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर वर्ष 1971 के युद्ध की स्वर्णिम जयंती वर्ष पर भी शहीदों को याद करते हुए उन्है श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इसके उपरान्त आईटीबीपी के प्रथम वाहिनी सुनील-जोशीमठ के परेड मैदान मे सेना द्वारा हथियारों व इक्ूयपमेंट की प्रदर्शनी के साथ बैण्ड इिस्पले का आयेाजन भी किया गया। जिसमे बडी संख्या मे स्थानीय नागरिक, पूर्व सैनिक, छात्र व युवा शामिल हुए।
परेड मैदान मे हुए कार्यक्रम मे नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के डिप्टी कमांडर कर्नल प्रदीप बेहरा, गढवाल स्काउटस बटालियन के प्रभारी कमाडिंग आफीसर कर्नल गुरूविन्दर सिंह सेठी, सूबेदार मेजर यूएस रावत के अलावा प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल डबराल, सहायक सेनानी एसएस बुटोला, सूबेदार मेजर विजेन्द्र सिंह चैहान व केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मंयक शर्मा सहित अनेक अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमबीर मौजूद रहे।










