रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) के अधिकारी व कर्मचारियों को उच्च व्यवहार एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार,आपदा प्रबन्धन व अग्निशमन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया है।
आपको बता दे कि 25 अप्रैल से श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं इसी को देखते हुए पुलिस एंव बीकेटीसी द्वारा आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार किये जाने,पुलिस प्रशासन व बीकेटीसी कार्मिकों के मध्य उचित समन्वय स्थापित रखने के बारे में बताया गया।पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा बताया गया कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु जो कि यहां पर आते हैं,और दर्शन करके जाते हैं हम सबका उनके साथ ऐसा व्यवहार होना चाहिए कि वे यहां से अच्छा सन्देश लेकर जायें।हमारा व्यवहार ही हमारा परिचय है।बाहर से आने वाले श्रद्धालु के लिये किसी भी प्रकार की ड्यूटी का सम्पादन कर रहा व्यक्ति उसकी मदद की एक किरण के रूप में है,चाहे पुलिस विभाग हो या बीकेटीसी हो या कोई भी अन्य विभाग हो,यदि हमारे स्तर से किसी न किसी रूप में आने वाले श्रद्धालु की मदद हो जाती है तो ऐसे में भगवान के द्वार पर आकर वह भी कुछ न कुछ दुआयें अवश्य देगा। यात्रा अवधि में मन्दिर दर्शन हेतु भीड़ भी काफी रहती है,हमें लाइन में लगे यात्रियों की मनोदशा के अनुसार व्यवहार करना है।साथ ही इस दौरान एसडीआरएफ कार्मिकों द्वारा बीकेटीसी कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन व प्राथमिक उपचार की व्यवहारिक जानकारी दी गयी।
अग्निशमन इकाई रतूड़ा के द्वारा आग लगने की घटना पर तुरन्त किस प्रकार से रिस्पांस किया जाना है व अग्निशमन उपकरणों के संचालन की व्यवहारिक जानकारी दी गयी। बीकेटीसी के अधिकारी कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग की इस पहल को सराहा गया व अपेक्षा की गयी कि इस वर्ष की यात्रा काल में आपसी समन्वय बनाते हुए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सरल तरीके से बाबा केदार के दर्शन कराये जायेंगे।