रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में भी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि मे मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के चयनित 300 उदीयमान खिलाड़ियों बालक/बालिकाओं को तीन माह की प्रोत्साहन राशि 4500 के चैक वितरित किए गए।
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है जिससे कि खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इस योजना से खिलाड़ियों को अपना भविष्य को निखारने एवं संवारने में यह योजना कारगार साबित होगी। सभी खिलाड़ी कड़ी मेहतन एवं लगन से अपनी खेल का प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपना जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं एवं युवतियों के बेहतर भविष्य के लिए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब छात्र.छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
छात्र.छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है किन्तु धन अभाव के कारण उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं मंच उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।इस योजना के शुरू होने से जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है जिससे कि जनपद के दूर.दराज क्षेत्रों में रह रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित प्लेट फॉर्म उपलब्ध होगा तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध होंगे।उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है जिससे कि योजना के तहत जनपद के 8 से 14 आयु वर्ग के बालक.बालिकाओं का जिसमें 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का चयन किया गया है जिन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक माह 1500 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के अवसर पर आज चयनित बालक.बालिकाओं को तीन माह की प्रोत्साहन राशि 4500 रुपए के चैक उपलब्ध कराए गए जिससे बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन करते हुए इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनपद का ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में तनुज भट्ट, सौम्या, अंशुल, आकृति, साहिल, संध्या, अभिषेक रावत, स्नेहा रावत, भानू कुंवर, कामिनी को मुख्य अतिथियों द्वारा चैक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जनपद के सभी अधिकारी, अभिभावक, छात्र.छात्राएं सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।