
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
आज पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर (हित) के दृष्टिगत सी0पी0सी0 (केन्द्रीयकृत पुलिस कैन्टीन) के नये भवन का उद्घाटन किया गया है। इस नये भवन में सी0पी0सी0 के व्यवस्थित हो जाने से यहां पर और अधिक स्पेस होने के कारण पुलिस कार्मिकों और अधिक सामग्री प्राप्त होगी। विगत कई वर्षों से पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग में सी0पी0सी0 एक छोटे कक्ष में संचालित हो रही थी। अब नया व बड़ा कक्ष होने से इस सी0पी0सी0 में बड़ी वस्तुयें भी आर्डर किये जाने पर पुलिस कार्मिकों हेतु उपलब्ध हो सकेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि,वे जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों के हित में किये जाने वाले कार्यों हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक,गणेश लाल कोहली,प्रतिसार निरीक्षक,पुलिस लाइन गणेश लाल,यातायात निरीक्षक श्याम लाल,निरीक्षक पुलिस दूरसंचार,अनुराधा डबराल,वाचक सुबोध कुमार ममगाईं, सी0पी0सी0 प्रबन्धक अमर सिंह,सहित पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।











