रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
राइंका कैलाश बांगर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया।इस दौरान छात्र -छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वहीं विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय विधायक से पुराने भवन के मरम्मतीकरण के लिए धनराशि की मांग की।

मुख्य अतिथि विधायक भरत चौधरी, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने करीब 58 लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा राजकीय विद्यालयों में दिन प्रति दिन छात्रों की कमी होती जा रही है,उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सभी को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजना चाहिए।
विधायक चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में सब पढना तो प्राइवेट स्कूलों मेंचाह रहे है,,और नौकरी सरकारी चाहिए। कहा सबको अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना होगा। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की मांग पर 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की,इसके अलावा विद्यालय के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण करने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने खल्याण बांगर सड़क के लिए 30 करोड़ की लागत का भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है,जो शीघ्र स्वीकृत होगी।उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों के उन्नयन के लिए कार्य किये जा रहे हैं वह सराहनीय है।कहा कि उनके द्वारा विद्यालय के लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास किये जाएंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की बिना दबाव के तैयारी करने की सलाह दी।प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय मे अभिभावक, शिक्षको सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.