विकासनगर l आध्यात्मिक जागरण की दृष्टि से हरिद्वार से हनोल तक पैदल यात्रा का शुभारंभ आज हर की पौड़ी हरिद्वार से प्रारंभ हुआ l कथावाचक आचार्य विजय शास्त्री महाराज सहित अनेक ब्राह्मण एवं यात्रियों ने गंगाजल लेकर हनोल के लिए पैदल प्रस्थान की। यह यात्रा 30 नवंबर को हनोल स्थित महासू धाम पहुंचेगी जहां गंगाजल से देव प्रतिभाओं का अभिषेक किया जाएगा l
यात्रा प्रारंभ होने पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य विजय शास्त्री महाराज ने कहा है कि यात्रा का उद्देश्य जौनसार बावर में आध्यात्मिक जागरण करना है साथ ही नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन करना करना है l
उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में कुल 15 पड़ाव है जहां पर वह रात्रि में प्रवचन एवं संकीर्तन करेंगे और लोगों से चर्चा वार्ता करेंगे l श्री विजय शास्त्री महाराज ने कहा है कि हरिद्वार से हर की पौड़ी में जौनसार बावर के तीर्थ पुरोहितों द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें हरिद्वार के साधु संत समाज ने आशीर्वाद देकर यात्रा को रवाना कीl
इस मौके पर कथावाचक आचार्य विजय शास्त्री महाराज ने कहा है कि यात्रा में स्थानीय लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि धार्मिक आध्यात्मिक 19 नवंबर को विकास नगर में पहुंचेगी जहां भव्य स्वागत होगा जबकि 20 नवंबर को मां यमुना के तट हरिपुर हरि घाट में यमुना आरती की जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी l
इस अवसर परपं कन्हैया मल जौनसार बावर पुरोहित पंडित जी हरिद्वार अनमोल अमन जोशी महंत शुभम गिरी सरदार शर्मा, निकेश शर्मा अमित चौहान, रितिक वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ll
ReplyForward
|