प्रकाश कपरूवाण, बद्रीनाथ/जोशीमठ।
श्री बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों के बीच नगर पंचायत बद्रीनाथ ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसके तहत साकेत तिराहे से श्री बद्रीनाथ मंदिर तक जगह जगह किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया।
नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार कई लोगों ने साकेत तिराहे से लेकर मंदिर जाने वाले पुलों व सीढ़ियों तक जाली लगाकर अतिक्रमण कर दिया था,कई बार मौखिक कहने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अतिक्रमण से जहाँ मंदिर की भब्यता धूमिल हो रही थी वहीँ तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
श्री पुरोहित के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन 18 अतिक्रमण हटाए गए और अभियान आगे भी जारी रहेगा।