कमल बिष्ट।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं नगर निगम के मालवीय उद्यान में महापौर हेमलता नेगी ने ध्वजारोहण किया । नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्कूली छात्र.छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मालवीय उद्यान में पहुंची जहाँ प्रभात फेरी को सलामी महापौर हेमलता नेगी ने दी।
नगर निगम कार्यालय में महापौर हेमलता नेगी व नगर आयुक्त पीएल शाह ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली परिसर में एएसपी मनीषा जोशीए तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा एवं झण्डाचौक में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने झंडारोहण किया। वही दूसरी ओर ध्रुबपुर में पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में मुख्य अतिथि अभिभावक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नैथान व अन्य शिक्षकगण कार्यक्रम में मौजूद रहे, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य रेनू गौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। कार्यक्रम में राजकीय बालिका विद्यालय में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में मन्तशा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में कनिष्का ने 87.4 प्रतिशत सर्वोत्तम अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 11वीं व 12वीं की छात्राओं द्वारा देश गान.जहां डाल.डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा, वो भारत देश है मेरा। वहीं कक्षा 9 की छात्राओं ने कथक नृत्य, अग्री नन्दनी विश्व विनोदिनी, गढ़वाली नृत्य, भाषण, कविता व कन्नड़ नृत्य प्रस्तुत कर कर्नाटक संस्कृति को प्रस्तुत किया। नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर.सरकारी अधिष्ठानों में ध्वजारोहण किया गया।