गैरसैँण। कर्णप्रयाग विस सीट पर भाजपा से बगावती प्रत्याशी टीका मैखुरी ने गैरसैँण में जनसम्पर्क करते हुए राईका के खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा में क्षेत्र के 400 के करीब लोग मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए टीका ने कहा कि उन्होंने कई सालों से भाजपा की वफादारी से सेवा की है, लेकिन उन्हें टिकट से वंचित रखा गया है। समर्थकों और आम जनमानस के दबाव के कारण जनसेवा के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं। विस पहुंचने पर वह चिकित्सा, शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करेंगे और महिलाओं व बेरोजगारों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने मतदाताओें से आशीर्वाद देने की अपील की। सभा को प्रधान संघ के अध्यक्ष पानसिंह नेगी, प्रधान संगठन के प्रदेश पदाधिकारी गोवर्धन बर्मोला ने संबोधित किया। टीका मैखुरी ने बीना के गबर सिंह सहित कई लोगों का माल्यापर्ण किया।
इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक प्रधानों ने सभा में प्रतिभाग किया। सभा उपरांत टीम के साथ निर्दिलीय प्रत्याशी ने कुनीगाड़ क्षेत्र के गोगना, कोठा, हीरा बजार, भंडारीखोड़, खजूराखाल, सानड़चौरी, कल्याणा, बदियासेम, रंगचौड़ा गांवों में जाकर समर्थन मांगा है।











