![](http://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221013-WA0021.jpg)
प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/केदारनाथ।
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बृहस्पतिवार को भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार के दर्शन/पूजन कर विश्व शांति की कामना की। बद्रीनाथ भगवान के चरणों मे करीब आधे घंटे तक पूजा पाठ किया।
श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर मे बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष के किशोर पंवार, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, उप मुख्य कार्यधिकारी सुनील तिवाड़ी, मंदिर समिति के सदस्य भाष्कर डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,व मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान सहित पंडा व तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया।
मंदिर समिति की ओर से उन्हें अंग वस्त्र व प्रसाद भेँट किया गया। यहाँ श्री अंबानी ने बद्रीनाथ मंदिर को ढाई करोड़ रुपये का दान दिया।
इधर श्री बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ पहुंचे श्री अंबानी का बीकेटीसी के सीईओ योगेन्द्र सिंह, ईओ आर सी तिवारी, केदारसभा व तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान धर्माचार्य ओम प्रकाश शुक्ला,वेदपाठीगण आचार्य स्वयंबर सेमवाल,आशाराम नौटियाल व यशोधर मैठाणी ने उनका पूजन/अर्चन कराया। उद्योगपति श्री अंबानी ने भगवान केदार के चरणों मे भी ढाई करोड़ की दान राशि भेँट की।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने श्री मुकेश अंबानी एवं अंबानी परिवार का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुकेश अंबानी की भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदार पर अटूट आस्था व विश्वास है, उनके द्वारा दोनों धामों के विकास के लिए समय समय पर व विशेष सहयोग दिया जाता रहा है। अध्यक्ष श्री अजेन्द्र ने भगवान बद्री नारायण एवं बाबा केदार से उनकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की है।
ReplyForward
|