जोशीमठ, उरगम घाटी, चमोली। विश्व योग दिवस के अवसर पर जोशीमठ विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में योग दिवस का आयोजन किया गया। विश्व प्रसिद्ध पंच केदार के मंदिर कल्पेश्वर में भी योग दिवस के अवसर पर योगा अभ्यास किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उरगम में भी योग दिवस के अवसर पर बच्चों को योगा अभ्यास कराया गया। बद्रीनाथ धाम में भी योगाभ्यास का आयोजन किया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से एनडीआरएफ एसडीआरएफ बद्रीनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी ने भाग लिया।
जोशीमठ में परणवानंद इंटर कॉलेज में बच्चों ने योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर विद्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य कलावती शाह एवं ममता सती इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर योगाभ्यास के लाभ एवं नियमित योग से मनुष्य को मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा की गई। नियमित योगाभ्यास से कई तरह की मानसिक समस्याएं दूर हो जाती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास आवश्यक है। इस मौके पर जनदेश सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी बच्चों को दी गई। आपातकाल की स्थिति में बच्चे इस हेल्पलाइन से अपनी मदद के लिए गुहार लगा सकते हैं।
आपदा के समय माता.पिता से किन्ही कारणों से बिछड़ने के समय कभी अनजान किसी व्यक्ति के द्वारा बच्चे का अपहरण कर दिया गया हो उस समय चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद ले सकते हैं। शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम विद्या निकेतन में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य एसएस खत्री ने बच्चों को योगाभ्यास कराया और कहा कि सदैव योगा अभ्यास नियमित रूप से करने से लाभ मिलता है अन्य कई जगहों पर योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट