फोटो- मास्टर प्लान को लेकर बदरीनाथ हुई बैठक ।
—————— प्रकाश कपरूवाण ————
जोशीमठ।
श्री बदरीनाथ धाम मे नगर पंचायत सभागार मे एसडीएम/प्रभारी अधिकारी नगर पंचायत कुमकुम जोशी की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा वीडियो के माध्यम से प्रस्तावित मास्टर प्लान के प्रथम चरण के कार्यो की जानकारी दी गई। इसके उपरान्त नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित द्वारा मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण मे प्रस्तावित पाॅच परियोजनाओ की विस्तृत जानकारी सभी प्रभावितो की दी।
एसडीएम ने उपस्थित सभी लोगो से अपने सुझाव आमंत्रित किए जिस पर प्रभावित होने वाले भवन व भू स्वामियों व काश्तकारो ने आठ गुना मुवावजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि पुर्नवास एंव मुवावजा नीति उनके हित मे होती है, तो मास्टर प्लान के स्वागत किया जाऐगा, मास्टर प्लान को माॅडल सराहनीय अवश्य है लेकिन शासन/प्रशासन को भी बदरीनाथ धाम मे निवासरत सभी तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधार समाज, बामणी गाॅव के निवासियों के हितो को सर्वोपरि रखते हुए मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए।