
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित ढ़ग से संचालित कराने को लेकर रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आज केदारनाथ धाम से गौरीकुंड तक पैदल मार्ग का निरीक्षण किया!साथ ही उन्होंने मार्ग पर घोडे.खच्चर मालिकों का जिला पंचायत द्वारा निर्गत लाइसेंस की चैंकिग, तय निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली करने वाले घोडा-खच्चर मालिकों, डंडी एवं कंडी संचालकों का भी निरीक्षण किया! और यात्रियों से भी यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।

इस पर उन्होंने अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देश दिये कि जो भी निधार्रित शुल्क से अधिक वसूली यात्रियों से कर रहे हैं, उनका लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाये, साथ ही जितने भी घोड़े खच्चर-डंडी कंडी चलाने वाले बिना जिला पंचायत लाइसेन्स के मार्ग पर चल रहे उनका चालान काटते हुए कार्यवाही की जाय!
वही जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पैदल मार्ग पर शुलभ संचालक द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था से असन्तुष्ट होकर प्रबन्धक शुलभ को दूरभाष से निर्देश दिये कि पैदल मार्ग पर 1से 2 किमी प्रति दूरी पर शौचालयों की व्यवस्था करें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो तथा रास्तों के किनारे पड़े प्लास्टिक आदि कूडे का तुरंत निस्तारण करें!
अमरदेई शाह ने कहा कि धाम मे अपेक्षा से ज्यादा यात्री आने के बावजूद भी जिलाधिकारी द्वारा यात्रा व्यवस्थाओ का कुशलता पूर्वक चाक चौबंद संचालन करवाया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की!
जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ को रामबाडा स्थित निर्माणाधीन पुलिया का शीघ्र निर्माण करने के भी निर्देष दियेण्
इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारीएअपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, कनिष्ट अभि अमित मंमगाई, टैक्स कलैक्टर दिनेश नेगी आदि कर्मचारी मौजूद थे!












