कमल बिष्ट।कोटद्वार। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने तहसील सभागार में जन समस्याएं सुनकर उनका त्वरित रूप से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा और नगर निगम महापौर हेमलता नेगी, नगरआयुक्त पी.एल.शाह सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनता की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी डाॅ.जोगदण्डे ने बताया कि जनता की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर से 75 शिकायतें मिली हैं जिनमें मुख्यतया नगर निगम से संबंधित शिकायतें थीं, जबकि अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कुछ शिकायतें घटिया निर्माण से संबंधित आई, संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि जांच कमेटी बनाई जाएं और जो भी दोषी पाया जाए। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया, उन्होंने अधिकारियों को एक माह के भीतर इन सभी शिकायतों का निराकरण करने के दिये निर्देश।











