कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम कोटद्वार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग एवं आयुर्वेद महोत्सव के अवसर पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिनमें सर्वप्रथम प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक योगीराज विश्वपाल जयंत सरस्वती द्वारा भीम पावर योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही अस्थमा, रक्तचाप, मधुमेह, चर्मरोग, हृदयरोग आदि में विशेष लाभ मिलता है,
तत्पश्चात महोत्सव में आए हुए प्रतिभागियों को योगीराज विश्वपाल जयंत के निरीक्षण में योग की एक महत्वपूर्ण क्रिया शंख प्रक्षालन करवाई गई।
शंख प्रक्षालन वर्ष में दो बार करने का विधान है इससे आंतों में जमा मल निकल जाता है और पेट की सफाई होने से शरीर से संपूर्ण विषैला पदार्थ निकल जाता है। कब्ज आदि ठीक हो जाती है और जीवन शैलीजन्य अनेक व्याधियों से मुक्ति मिलती है
इसके साथ ही दिनांक 27 नवंबर 2025 को इस महोत्सव का अति विशिष्ट सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉ० सतपाल सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं वैदिक विद्वान) का विशेष व्याख्यान भी होगा।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी कार्यक्रम में अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० राजवीर सिंह शास्त्री दिल्ली ने बताया कि
योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से पूरे विश्व में एक विशेष क्रांति और प्रचार का वातावरण बना हुआ है और इस विशेष सत्र में अनेक बिंदुओं पर विद्वानों के विचार सुनने का शुभ अवसर मिलेगा।











