देहरादून। जिले के मसूरी में सुनील की निर्मम हत्याकांड की जांच के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं जिलाधिकारी देहरादून को दिया ज्ञापन दिया गया।
देहरादून जिले के अंतर्गत मसूरी में सुनील उम्र 32 वर्ष की गले काटकर दिनांक 26 फरवरी 22 को जंगल में फेंक कर निर्मम हत्या की गई। जिसके सम्बंध में परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस को अवगत करा कर स्पष्ट जांच की मांग की है। परंतु अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। आज नवक्रान्ति संगठन कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को ज्ञापन सौंपा। जिसकी प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को प्रेषित की है। उक्त निर्मम हत्याकांड की तत्काल जांच की मांग कर उक्त अपराध को अंजाम देने वाले संलिप्त लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।












