![](https://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2019/10/safai1.jpg)
फोटो-
01- औली मे हिमबीरों ने चलाया स्वच्छता अभियान ।
02-बदरीनाथ धाम मे अलकंनदा तटो की सफाई के लिए पैदल पुल से रोप के द्वारा उतरता हिमबीर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आईटीबीपी के हिमबीरों ने औली व बदरीनाथ मे चलाया स्वच्छता अभियान। आईटीबीपी प्रथम वाहिनी ने भी वाहिनी परिसर व आस-पास के क्षेत्रों मे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप महानिरीक्षक जी0एस0चैहान के मार्गदर्शन मे आईटीबीपी के हिमबीरों ने विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली व भू-वैकुंठ धाम बदरीनाथ मे बृहद स्वच्छता अभियान सचांलित कर लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। औली मे संस्थान परिसर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों मे भी सफाई अभियान चलाया गया। औली मे स्वय सस्ंथान के डीआईजी गंभीर सिंह चैहान अभियान की देख-रेख कर रहे थे, जबकि बदरीनाथ धाम मे संस्थान के उप सेनानी कमल भारद्वाज व सहायक सेनानी तेजबीर सिंह के नेतृत्व मे सफाई अभियान संचालित किया गया। बदरीनाथ मे अलकंनदा के तटो की सफाई के लिए हिमबीरों ने मुख्य पैदल पुल से रस्सियों के सहारे अलकनंदा तट पर उतरकर सफाई अभियान संचालित किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित बृहद स्वच्छता अभियान मे आईटीबीपी के 5अधिकारियों , 25अधीनस्थ अधिकारियों व 72हिमबीरों के अलावा 121प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही हिमबीरों के परिवार के सदस्यो ने भी भाग लिया। इस मौके पर संस्थान के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0महेन्द्र कुमार व सहायक सेनानी नरेन्द्र सिह रावत आदि मौजूद थे। इधर आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के हिमबीरों ने वाहिनी परिसर के साथ ही जोशीमठ-औली मोटर मार्ग व आस-पास के क्षेत्रों मे सघन स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान मे वाहिनी के समस्त अधिकारी ,अधीनस्थ अधिकारी , हिमबीर व उनके पारिवारिक सदस्यो ने भाग लिया।
दूसरी ओर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ व आचार्यो ने विद्यालय परिसर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रो मे सफाई अभियान चलाया।