सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में चौथे दिन लोक गायिका संगीता ढौड़ियाल व दर्शन फरस्वाण के गीतों पर दर्शक झूम उठे। चौथे दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया है। उन्होंने मेले को भव्य रुप देने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल व समस्त मेला समिति को वधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां क्षेत्रीय लोगों का पारस्परिक मिलन होता है वहीं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं।
मेला संयोजक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में मेले को ओर भव्य रुप दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से विभागीय स्टालों से जानकारी लेने व उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जिपंस खलियाण मंजू सेमवालएजिपंस नरेन्द्र सिंह बिष्ट, जिपंस कुलदीप कण्डारी, जिपंस ज्योति थपलियाल, जिपंस कुसुम देवी, क्षेपंस पुनीता सेमवाल, संचालन कर रहे प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल, क्षेपंस बलवीर रौथाण, अजय पुण्डीर, आशीष नेगी, क्षेपंस भूपेन्द्र भण्डारी, राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा, प्रधान शीला भण्डारी, विनोद थपलियाल, पूर्व क्षेपंस सम्पूर्णान्द सेमवाल, प्रधानाचार्य सतीश सेमवाल, विजय राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।इससे पूर्व स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी स्वागत गान के साथ ही गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी।