डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता, डोईवाला एवं वन विभाग के सहयोग से जल, जंगल, जमीन को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सोमवार को लच्छीवाला गेस्ट हाऊस में आयोजित गोष्ठी के उपरान्त स्वच्छता अभियान का संकल्प भी लिया गया। संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ जल, जंगल, जमीन व प्राकृतिक जल स्रोतों को भी बचाएं जाना जरूरी है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि विभाग इन दिनों प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसके साथ ही जनजागरूकता गोष्ठियों और रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से वनों को बचाने, वनों के आसपास कूड़ा फैलाने की रोकथाम तथा जंगली जानवरों व जीव-जंतुओं के संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। मौके पर वन दरोगा पूरन सिंह रावत, प्रकाश कोठारी, नूतन, सीमा मिश्रा, अंकित सिंह, सुमित सिंह आदि थे।