गैरसैँण। चार मार्च से धरना प्रदर्शन कर रहे जनरल ओबीसी फेडरेशन गैरसैंण इकाई द्वारा पांच मार्च को भी नगर गैरसैंण में प्रदर्शन कर पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर नगर में रैली निकाली और शासन के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की गई।
रूद्र प्रयाग के विधायक भरत चौधरी के कर्मचारियों को कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने पर कर्मचारी संगठन द्वारा नगर के मुख्य तिराहे पर पुुतला दहन किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि भरत चौधरी शीघ्र अपशब्दों के प्रयोग किये जाने के लिए माफी मांगे। इस दौौरान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि राइका गैरसैंण के खेल मैदान में चल रहा धरना अब रामलीला मैदान गैरसैंण में किया जायेगा। रैली और धरना प्रदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, लोनिवि, कृषि, वन कोषागार आदि विभागों के संगठन संयोजक मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नरेंद्र रावत, महामंत्री राकेश सजवान, पुष्पा रतूड़ी, श्याम सिंह रावत, दिनेश काला, दिगंबर नेगी, मुकेश नेगी, दिगंबर गैड़ी, मनोज शाह, जगदीश रावत, भरत नेगी, सरोजनी काला, इंदू पुरोहित, प्रभा नेगी, ज्योति गैरोला, प्रभा गौड़, लक्ष्मी नेगी, उमेश पंवार, विनोद गौड़, रणबीर फस्वार्ण, अमरसिंह, कुुंवरसिंह रावत आदि मौजूद रहे।