प्रकाश कपरूवाण
चमोली। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिन महिलाओं के खाते का अंतिम अंक 0 या 1 था, उन सभी खातों में आर्थिक सहायता धनराशि आ चुकी है। शुक्रवार को पूरे जिले में 55 महिलाओं ने अपने पीएम जनधन खाते से आर्थिक सहायता राशि प्राप्त की। लाॅकडाउन में प्रधानमंत्री से आर्थिक सहायता मिलने पर ये महिलाएं काफी खुश दिखी और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना भी की। इस बीच बैंको में हल्की फुल्की लाईनें भी दिखी लेकिन सभी बैक शाखाओं में सोशियल डिस्टेसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले जिन महिलाओं के खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है उन खातों में 4 अप्रैल तक जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उन खातों में 5 अप्रैल तक जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उन खातों में 8 अप्रैल तक तथा जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उन खातों में 9 अप्रैल तक 500 रुपये की धनराशि आएगी।
पीएम जनधन खाताधारक चाहें तो उसी दिन या उसके बाद कभी भी अपनी सुविधानुसार एवं अपनी आवश्यकतानुसार यह धनराशि निकाल सकते है। यह जरूरी नही है कि खाताधारक को उसी दिन यह धनराशि निकालनी है। यह धनराशि उसके खाते में ही जमा रहेगी और खाताधारक अपनी इच्छा से और अपनी सुविधानुसार कभी भी यह धनराशि ले सकते है।
पीएम जनधन खातेधारकों को आर्थिक सहायता का पैसा निकालने में कोई परेशानी न होए इसके लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी बैंकों को 3ः00 बजे तक खुले रखने के आदेश भी जारी किए है। इसमें सुबह 8ः00 से 1ः00 बजे तक आम जन मानस अपने खातों से लेन देन कर सकते है। जबकि इसके बाद 3ः00 बजे तक कार्यालय संबधी कार्य होंगे। डीएम ने सभी बैंक शाखाओंए ग्राहक सेवा केन्द्रों व भारतीय डाक भुगतान बैंक को लेन देन के दौरान सोसियल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए लाॅकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। ब्लाक स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी नामित कर अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाते हुए सोसियल डिस्टेसिंग एवं लाॅकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।










