हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड थराली के अंतर्गत मालबज्वाड़ के एक जवान का इलाज के दौरान हुआ निधन हो गया हैं। शुक्रवार को जवान का राजकीय सम्मान के साथ पिंडर नदी स्थित पैतृक घाट अंतिम विदाई दी गई।
थराली विकास खण्ड के मालबज्वाड़ गांव निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान चंदन नेगी का गुरुवार सुबह एसआरएफ अस्पताल बरेली में इलाज के दौरान निधन हो गया ,जवान चंदन नेगी आईटीबीपी की बरेली यूनिट में तैनात थे, वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह जवान जिंदगी की जंग हार गया, बरेली से आईटीबीपी की एक टुकड़ी जवान के पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार उनके पैतृक गांव मालबज्वाड़ लें कर पहुंची जहां पर जवान के परिजनों ने उसके अंतिम दर्शन किए यहीं से जवान की अंतिम यात्रा शुरू हु, अंतिम यात्रा कुलसारी स्थिति पिंडर नदी स्थित उनके पैतृक घाट पर पहुंचीं यहां आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर नवल सिंह यादव के नेतृत्व में आईटीबीपी गौचर से आई टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी,इस दौरान थराली से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने भी जवान चंदन नेगी के पार्थिव शरीर पर रीत चढ़ाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की आईटीबीपी में तैनात जवान के असमय निधन पर माल बज्वाड़ की ग्राम प्रधान गंगा देवी भंडारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत ने दुःख जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाई माल बज्वाड़ के पूर्व ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत,बलवंत सिंह ,बलवंत रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी,नंदू बहुगुणा,पूर्व सैनिक गंगा सिंह बिष्ट ,राकेश भारद्वाज, अब्बल सिंह गुसाईं सहित बड़ी संख्या समेत क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि जवान की अंतिम यात्रा में मौजूद रहे।